News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 26, 2021

मेरठ में समाजवादी व्यापार सभा ने चलाया मास्क वितरण एवं जागरूक अभियान

न्यूज़ यूपी 24x7 |मेरठ| संपादक अजय चौधरी| 

मेरठ। जिले में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। वही राजनीतिक व सामाजिक संगठन भी कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर नजर आ रहे हैं। 

इसी कड़ी में समाजवादियों ने भी लोगों को जागरूक करने व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजवादी जन सेवा अभियान शुरू किया है। बुधवार को समाजवादी व्यापार सभा के पद अधिकारियों ने समाजवादी जन सेवा अभियान शुरू कर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के साथ लोगों को जागरूक करते हुए मास्क वितरण किया। 


समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान बेगमपुल, घंटाघर, रोडवेज, हापुड़ अड्ड, तेजगढ़ी चौराहा आदि क्षेत्रों में बिना मास्क के सड़कों पर निकले लोगों सहित आमजन को मास्क वितरण करते हुए बेवजह घर से बाहर ना निकलने का निवेदन करने सहित कोरोना महामारी कितनी घातक है। इस बारे में लोगों को जागरूक किया जिला अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश व समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश अनुसार जिले में समाजवादी व्यापार सभा द्वारा समाजवादी जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। 

बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने समाजवादी व्यापार सभा के पद अधिकारियों को महामारी के प्रति जागरूक करने के साथ आमजन की सहायता करने के निर्देश पारित किए हैं। बताया कि समाजवादी व्यापार सभा द्वारा चलाए गए इस अभियान में जिला महासचिव शिवम पटेल, गौरव, मुकेश यादव, विशाल शर्मा, सलाउद्दीन अंसारी, बिलाल हैदर, इरफान चांद कुरेशी, साहिल, अब्बास, संजीव आदि अधिकारियों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here