News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, May 24, 2021

रास्ता बंद करने पर भड़के कोटला के व्यापारी, बाजार से लेकर थाने तक हंगामा


न्यूज़ यूपी 24x7 |मेरठ| संपादक अजय चौधरी| 

मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र स्थित कोटला किराना मंडी में पुलिस द्वारा आए दिन रास्ता बंद करने को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारियों ने बाजार से लेकर थाने तक जमकर हंगामा किया। इसी के साथ अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके पुलिस को चाबी सौंपने का ऐलान कर दिया। घंटो चले हंगामे के बाद थाना प्रभारी ने व्यापारियों को समझाते हुए शांत किया।

बताते चलें कि प्रशासन ने किराना सहित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 11 बजे तक का समय निर्धारित किया है। कोटला किराना मंडी के व्यापारियों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस अक्सर बाजार के दोनों तरफ बैरीकेटिंग लगाकर रास्ता बंद कर देती है। जिसके चलते बाजार में ना तो ग्राहक आ पाता है और ना ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों तक पहुंच पाते हैं। 



सोमवार को भी पुलिस ने घंटाघर और कबाड़ी बाजार से कोटला बाजार को जाने वाले मार्ग पर बैरिकेटिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने हंगामा करते हुए संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद व्यापारी नेता दलजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने बाजार में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थानेदार को अपने प्रतिष्ठानों की चाबी सौंपने का ऐलान कर दिया। 

इसके बाद हंगामा करते व्यापारी देहली गेट थाने जा पहुंचे। जहां व्यापारियों ने इंस्पेक्टर देहली गेट राजेंद्र त्यागी का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि मिनी कर्फ्यू की आड़ में पुलिस व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। 

जबकि वह अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वारियर की तरह जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि अब वह अपने प्रतिष्ठान तभी खोलेंगे जब मिनी कर्फ्यू पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। घंटो चले हंगामे के बाद इंस्पेक्टर देहलीगेट राजेंद्र त्यागी ने बाजार खुलने के समय तक कोई भी रास्ता बंद ना करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद व्यापारी शांत हुए।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here