News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, June 13, 2021

पत्रकार इमतियाज़ एबीपीएसएस आईटी सेल के सह संयोजक हुए मनोनीत

न्यूज़ यूपी / संपादक अजय चौधरी

बिजनौर। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावडिया व प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह की संस्तुति पर प्रभारी महासचिव अशोक छौंकर ने झालू निवासी इमतियाज़ अहमद को आईटी सेल का सह संयोजक उत्तर प्रदेश मनोनीत करने पर जनपद के पत्रकारों ने उन्हें मुबारकबाद दी।

इस दौरान इमतियाज़ अहमद ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावडिया व प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह तथा प्रभारी महासचिव अशोक छौंकर ने जो सम्मान उन्हें दिया उसके लिए वह उनके आभारी हैं।
संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे इमानदारी से करेंगे।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बधाई देने वाले पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद, जिला महासचिव अल्ताफ रजा, जिला सचिव अकबर अंसारी, जिला सचिव शेख गुलजार अहमद, नगर अध्यक्ष शहजाद नोमानी नजीबाबाद, इरतजा सल्मानी,शाही अराफात सैफी,रईस अहमद,नीरज कुमार, गौरव कुमार,वसीम अहमद, मुहम्मद अफसर, परीक्षित गुप्ता, अब्दुल रऊफ, नौशाद सैफी, मरगूब हुसैन नासिर, रिहान अंसारी आदि पत्रकार ने हर्ष जताते हुए पत्रकार इमतियाज़ अहमद को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here