मेरठ। हापुड़ रोड स्थित शानू इंटरप्राइजेज शोरूम के आगे मुख्य राजमार्ग हापुड़ रोड पर कुछ महीनों पहले जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य संपन्न किया गया था। इस दौरान सीवर के बड़े सीमेंट वाले पाइप डाले गए थे। लेकिन ठेकेदारों एवं जल निगम के अधिकारियों की सांठगांठ से जो मिट्टी निकली थी, वह मिट्टी बेच दी और सही तरीके से पाइप डालने के बाद भराव नहीं किया गया। इस कारण बारिश के मौसम में 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया है, जो कि लोगों की जान का खतरा बन चुका है।
आपको बताते चलें हापुर रोड जमुना नगर स्थित सानू इंटरप्राइजेज शोरूम के आगे 10 फीट गहरा गड्ढा सड़क पर बन चुका है और उसके आसपास दो से चार खड्डे और बन गए हैं। इन गहरे खड्डे में किसी भी वाहन का टायर आने पर कभी भी हादसा होने की संभावना है। पिछले 10 दिनों हापुर रोड पर खड्डा नहीं भरा गया है। अगर किसी यात्री वाहन का टायर्स खड्डे में आता है तो बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना है। आसपास के रहने वाले लोगों एवं दुकानदारों का कहना है कि हमने कितनी बार शासन प्रशासन को यह जानकारी दी है लेकिन कोई हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। मुख्य रोड पर अगर किसी वाहन का टायर खड्डे के पास आता है, तो बड़ा हादसा होगा और जान भी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment