News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 2, 2021

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की नवीनतम तकनीकों पर हुआ कार्यक्रम

 फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में जुटे देशभर के शिक्षाविद





मेरठ। एमआईईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में "ऑटो-वी.एल.एस.आई" तकनीक व अनुप्रयोग विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेटीयू लखनऊ के वाइस चांसलर प्रोफेसर विनीत कंसल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एचओडी डॉ नेहा मित्तल ने बताया की कार्यक्रम में देश भर से लगभग 300 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभिन्न आईआईटी, एनआईटी और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के  प्रख्यात शिक्षाविद् व कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया है।

इस दौरान एएमयू अलीगढ़ से प्रोफेसर एमजे सिद्दीकी ने नैनो इलैक्ट्रानिक डिवाइसिस जंक्शन रहित ट्रांजिस्टर पर व्याख्यान दिया व भविष्य के इलैक्ट्रानिक उपकरणों में उनके अनुप्रयोग को समझाया। एनआईटी वारंगल से प्रो डा वेदथीय नरेन्दर ने बेसिक ट्रांजिस्टर, माॅसफेट पर विस्तार से विवरण दिया। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र से प्रो अभिनव ने नैनोटेक्नोलॉजी व उसके भविष्य पर विस्तार से विवरण दिया। प्रोफेसर देवेंद्र अरोड़ा ने प्रबंधन विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि किसी भी कार्य का मैनजमेंट ठीक होगा, तो तनाव भी कम होगा और समय भी कम लगेगा। एंटुप्ले टेक्नोलॉजीज से तकनीकी विशेषज्ञ नितिन और एल.बी केदारनाथ ने संयुक्त रुप से इलेक्ट्रॉनिक्स के अग्रिम उपकरणों एवं सॉफ्टवेयर को संक्षिप्त से समझाया।

कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक्स प्रो संतोष दास, विभागध्यक्ष डॉ नेहा मित्तल, कार्यक्रम संयोजक डॉ अंकुर कुमार, समन्वयक डॉ विक्रांत वार्ष्णेय, डॉ मनमोहन सिंह, डॉ सुबोध त्रिपाठी, प्रवीण चक्रवर्ती, नीरज जोशी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका गर्ग ने किया।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here