News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 25, 2022

स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा मतदाता जागरूकता सेमीनार आयोजित




मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के स्कूल ऑफ एजुकेशन बी.एड विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा गणतंत्र दिवस का वर्चुअल माध्यम से भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, भारतीय संस्कृति एवं गणतंत्र दिवस के महत्व पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वन्दना,दीपक, लक्ष्मी, मुस्कान, मानसी, मीनाक्षी, सीमा, प्रियंका, विरेंद्र, हिमानी  और शालू आदि छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता, स्लोगन, देश भक्ति गीत आदि द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विभाग के प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक ने भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्र गौरव पर आधारित देश भक्ति गीत वन्दे मातरम् प्रस्तुत कर सभी छात्र-छात्राओं में देश भक्ति रूपी उर्जा का अनुभव कराया। विभाग के कोर्डिनेटर मयंक वर्मा ने वर्चुअल माध्यम से संपन्न इस कार्यक्रम का संचालन किया। सभी छात्र छात्राओं को मतदान से संबंधित अधिकार के बारे में ज्ञान कराया। इस अवसर पर बीएड विभाग के शिक्षकों अशोक कुमार शर्मा, प्रवेश कुमार, रजनीश कौशल आदि ने भी अपने ओजस्वी विचारों द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here