सरधना (मेरठ)। यू.पी एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स उपज संगठन के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम कर्ण और मेरठ जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के निर्देशन पर तहसील अध्यक्ष साजिद क़ुरैशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम प्रेषित एक ज्ञापन सरधना उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश को सौंपा। जिसमें पत्रकारों के हितों की बात की गई जैसे पत्रकारों के स्वास्थ के लिए उच्च स्तरीय अस्पतालो में निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने, आवागमन के लिए मुफ्त परिवहन सेवा, युवा पत्रकारों को पांच हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय, व 60 साल से ऊपर के पत्रकार को 10 हज़ार प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की गयी।
वही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गयी है। उम्मीद जाहिर की गयी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों के हित में उक्त सभी मांगों को मानकर अपने सरल हृदय का परिचय देंगे। इस मौके पर ज्ञापन देने के साथ सरधना तहसील अध्यक्ष साजिद अहमद क़ुरैशी ने उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश से कहा कि तहसील स्तर पर किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पत्रकार हित सर्वोपरि है और रहेगा एसडीएम सत्य प्रकाश ने भी सभी पत्रकारों को आश्वासन दिया की तहसील स्तर पर उनकी कोई भी समस्या हो वह बताएं निदान किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन महामंत्री सुनील उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार अहमद हुसैन, सचिन कुमार,राकेश गोस्वामी,सुहैल अंसारी,आमिर अंसारी, राशिद क़ुरैशी, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment