News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, November 27, 2023

ACIC देवभूमि फाउंडेशन द्वारा इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपो में 50 से अधिक इन्नोवेटर और उद्यमियों ने लिए भाग

हल्द्वानी। लामाचौड़ स्थित एमआईईटी कुमाऊं के परिसर में अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर देवभूमि फाउंडेशन द्वारा इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 से अधिक इन्नोवेटर और उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दीवान सिंह रावत,एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर बीएस बिष्ट, कार्यकारी निदेशक डॉ तरुण सक्सेना, सीईओ एसीआईसी डॉ कमल सिंह रावत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस दौरान हिल क्रॉप्स के योगेश साह ने 2020 में अपना स्टार्टअप शुरू किया और 4000 पहाड़ी किसानों से जुड़कर उनके द्वारा उगाए गए मसालों और मोटे अनाजों को खरीदकर देश-विदेश में बाजार उपलब्ध करा रहे हैं। 

योगेश का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में उगाई जाने वाली फसलें प्राकृतिक और जैविक तरीके से की जाती हैं जिससे बाजार में अच्छा मूल्य मिलता है।

भूमि हिल नेचुरल के संस्थापक भानु प्रकाश ने कहा कि उन्होंने अपना स्टार्टअप 2021 में शुरू किया था और उनका लक्ष्य किसानों से सीधे हर्बल चाय और हर्बल दवाएं खरीदकर किसानों को अच्छा पैसा मुहैया कराना है और साथ ही लोगों को पहाड़ के प्राकृतिक मसाले उपलब्ध कराना है।

फार्म गुरु कंपनी के निदेशक हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी किसानों को तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराकर खेती को अत्याधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

एसीआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ कमल सिंह रावत  ने कहा की एमआईईटी कुमांऊँ में अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर देवभूमि फाउंडेशन में ग्रासरूट इनोवेटर, यानी हमारे गांव, कस्बों, छोटेशहरों से जो छोटे-छोटे इनोवेशन को  प्रोत्साहन करेगा। उसके लिए एक इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में एमआईईटी कुमांऊँ में सेंटर शुरु किया है। नवाचार प्रत्येक भारतीय के दैनिक कार्यों का हिस्सा है इसलिए नवाचार को समर्थन और प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।

सेंटर से उत्तराखंड के परिश्रमी, लगनशील एवं साहसी उद्यमियों, व्यवसायियों को लाभ मिलेगा जो अपने-अपने व्यवसाय को उचाईयों की ओर ले जाना चाहते हैं।

एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा की नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन से उत्तराखंड के मेहनती, भावुक और साहसी व्यवसायियों को लाभ होगा जो अपने व्यवसाय को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं।

इस दौरान तारा दत्त तिवारी, हेमा नेगी खत्री, रवि टम्टा अल्मोड़ा, वात्सल्य शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, मीडिया हेड अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here