News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, June 28, 2024

यूपी खो खो टीम का ट्रायल, खिलाड़ियों का हुआ चयन

मेरठ। मेरठ के एमआईईटी में आयोजित खेलो इंडिया वूमेंस खो खो लीग के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश टीम का चयन मेरठ में किया गया।  जिसमें अवनीश कुमार, अजीत यादव, मनोज कनौजिया, गौरव चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों के कौशल को परखा चयनित खिलाड़ियों में देवरिया की खुशबू पांडे, रायबरेली की स्वाति त्रिपाठी, प्रयागराज की मुस्कान भारती, आगरा से राखी सिंह,गोरखपुर से प्रीति कुमारी, बलिया से अंजली यादव, गाजीपुर से अनुष्का गुप्ता, आजमगढ़ से श्रेजल सिंह, जौनपुर से खुशबू यादव, लखनऊ से दीक्षित, झांसी से श्वेता राय, हापुड़ से अनुष्का त्यागी, वाराणसी से तमन्ना त्रिपाठी, मेरठ से स्वीकृति सिंह, गाजियाबाद से मानसी का चयन हुआ। टीम मैनेजर के रूप में शिवानी राय और टीम कोच के रूप में शुभम शर्मा रहेंगे। खेलो इंडिया वूमेन खो खो लीग के खेल आयोजक अजय चौधरी ने बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here