श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संसथान में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
समूह अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ० राजीव त्यागी, कुलपति समेत समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सौ फीट ऊँचे तिरंगे का ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देते हुए आजादी के वीर शहीदों को किया नमन I
प्रभातफेरी एवं देश भक्ति से ओतप्रोत नये कुलगीत का विमोचन करते हुए संस्थान के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक उत्सव "जश्ने आजादी" में दी एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति I
ओज के कवि डॉ० राहुल श्रीवास्तव पं० शिवदर्शन दुबे, कवि दिनेश रघुवंशी, विख्यात कवियत्री डॉ० मधु चतुर्वेदी ने शानदार कवितायें प्रस्तुत कर वीरों को दी श्रद्धांजलि I
देश सेवा का मतलब सिर्फ सीमा पर लड़ना ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में शानदार काम करते हुए राष्ट्र विकास में अपने योगदान से भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे, यह भी सच्ची राष्ट्रसेवा- श्री सुधीर गिरि संस्थापक अध्यक्ष I
अमृतकाल में इस आजादी के मायने बड़े खास आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत के सपने को लेकर आगे बढ़ता हुआ यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली भारत है I - डॉ० राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान
एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के लिए राष्ट्रप्रेम से बढ़कर कोई धर्म नहीं एवं १५ अगस्त से बढ़कर कोई त्यौहार नहीं- पं० डॉ० शिवदर्शन दुबे, प्रो० संगीत विभाग जयपुर विश्वविद्यालय एवं विख्यात धुपद गायक-मुख्य अतिथि I
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संसथान में ७८वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से बनाया गया जंहा १०१ फीट ऊँचा तिरंगा फहराकर एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी के वीर सपूतों को नमन किया गया I \
श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के तिरंगा परिसर में आयोजित ध्वजारोहण एवं "जश्ने आजादी" सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ समूह चेयरमैन श्री सुधीर गिरि, प्रीतिकुलाधिपति डॉ० राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि पं० डॉ० शिवदर्शन दुबे, कुलपति डॉ० कृष्ण कान्त दबे, सी ई०ओ अजय श्रीवास्तव, कवित्री डॉ० मधु चतुर्वेदी ने तिरंगा फहराकर एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दिप प्रज्ज्वलित करके किया I इस अवसर पर संस्थान के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया I

No comments:
Post a Comment