एमआईईटी द्वारा यूसर्क के तत्वाधान में 10 दिवसीय मासिक धर्म जागरूकता कार्यशाला की शुरुआत
हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊँ कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने उत्तराखंड विज्ञान, शिक्षा और अनुसंधान केंद्र देहरादून के संरक्षण और एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के सहयोग से किशोरियों के लिए 10 दिवसीय मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला की शुरुआत की है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किशोर लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।कार्यशाला की शुरुआत 17 सितंबर 2024 को पीएम श्री सरकारी बालिका इंटर कॉलेज से हुई, और इसके बाद 21 सितंबर को द मास्टर्स स्कूल और 23 सितंबर को हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर, गोस्वामी सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल, और ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज में इसका आयोजन किया गया। अब तक इस अभियान के अंतर्गत 1100 से अधिक छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता और सुरक्षित नैपकिन उपयोग की जानकारी दी गई है।
इस कार्यशाला में एमआईईटी कुमाऊँ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की व्याख्याता नेहा रौतेला के नेतृत्व में नर्सिंग विभाग की शिक्षकों और छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। शिक्षकों में ललिता तकुली, ज्योति खरायत, और दिव्या मिश्रा ने छात्राओं को स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर शिक्षित किया। वहीं, नर्सिंग की छात्राओं कल्पना बिष्ट, आंचल, सगुन, पूजा उप्रेती, निकिता, और चांदनी ने नाटकों और प्रस्तुतियों के माध्यम से मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर एमआईईटी कुमाऊँ के प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एस. बिष्ट ने पूरी टीम को इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसी कार्यशालाएं किशोरियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सशक्त माध्यम हैं।
No comments:
Post a Comment