मेरठ। श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना” के तहत 349 एम.बी.बी.एस. एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने तकनीकी रूप से सशक्त युवा शक्ति को भारत के विकास और पुनः विश्वगुरु बनने का आधार बताया।
कार्यक्रम में वैंकटेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में उत्तर प्रदेश की भूमिका की सराहना की। वहीं, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने सरकार की स्किल इंडिया और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन को देश की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण बताया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय सहित संस्थान के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। समारोह का संचालन रिंकी शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment