News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 23, 2024

एमआईईटी में जोनल स्पोर्ट्स फर्स्ट का आयोजन,10 ज़िले से 71 कॉलेजों की टीमें लेंगी हिस्सा

मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा 24 -25 अक्टूबर 2024 तक डॉ. अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फर्स्ट के जोनल स्तर का आयोजन किया जाएगा। एकेटीयू जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के कैंपस निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी दी।

कैंपस निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ जोन के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अमरोहा, शामली, संभल, हापुड़, बिजनौर, बुलंदशहर और बागपत जिलों के कुल 71 कॉलेजों की टीमें इस जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में हिस्सा लेंगी। लगभग 1100 से अधिक छात्र में हिस्सा लेने के लिए एमआईईटी परिसर में मौजूद रहेंगे।

एकेटीयू जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बॉल, खो-खो, कबड्डी, टेबल टेनिस और शतरंज जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर संस्थान के संस्थान के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हनी तोमर ने बताया कि सभी खेलों के आयोजन के लिए संस्थान द्वारा व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छात्रों के लिए मुफ्त आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है और खेलों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। स्पोर्ट्स फर्स्ट के विजेता टीमों को एकेटीयू स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही प्रत्येक खेल की विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here