News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 20, 2024

वैन्केटेश्वरा वीरांगना सम्मान समारोह-2024 का भव्य आयोजन

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर मातृशक्ति का सम्मान

मेरठ। श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय और महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में “वैन्केटेश्वरा वीरांगना सम्मान-2024” का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 42 से अधिक मातृशक्तियों को शाल, स्मृति चिह्न, पटका और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकांत दवे, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मधु चतुर्वेदी और प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा ने सरस्वती मां और रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।

डॉ. सुधीर गिरि ने अपने संबोधन में कहा, “भारत की सनातन संस्कृति में मातृशक्ति का सम्मान अनादिकाल से होता आया है। आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती और काकोरी शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह सम्मान समारोह आयोजित कर हम गौरवान्वित हैं।"
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा, “आज मातृशक्ति को सम्मानित करते हुए वैन्केटेश्वरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है। नारी सदैव से शक्ति, करुणा, विद्या और लक्ष्मी का प्रतीक रही है।"

इस अवसर पर साहित्य, कला, सामाजिक कार्य, शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली प्रमुख हस्तियों में डॉ. मधु चतुर्वेदी (साहित्य), डॉ. सुमेधा दीदी (संस्कृत और महिला सशक्तिकरण), डॉ. शालिनी सिंह (सामाजिक कार्य), डॉ. एना ब्राउन (नर्सिंग), डॉ. दिव्या गिरधर (पत्रकारिता) और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अज़हा खान शामिल रहीं।

कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. पीयूष पांडेय, परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्र के प्रति मातृशक्ति के योगदान को सम्मानित करने और समाज में उनकी प्रेरणादायी भूमिका को स्वीकारने के साथ हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here