इस दौरान बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं टेक्निकल कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्लब के छात्र कोऑर्डिनेटर द्वारा भविष्य में विभिन्न टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल गतिविधियों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. विनीत कुमार,डॉ हनी तोमर, डॉ मोनिका दुग्गल, रामबीर सिंह,डॉ. निधि चौधरी, डॉ विकास श्रीवास्तव, प्रो. प्रदीप पंत,कृष्णकांत, डॉ. नमामी, शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।
मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा सीएस पल्स क्लब का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास और कौशल वृद्धि को प्रोत्साहित करना है। क्लब का उद्घाटन कंप्यूटर साइंस विभाग की एचओडी ड़ॉ शिवानी रोहिल्ला, डीन एकेडमिक्स डॉ संजीव सिंह ने किया। एचओडी ड़ॉ शिवानी रोहिल्ला ने कहा की सीएस पल्स क्लब छात्रों के लिए नवाचार, कौशल विकास और समग्र प्रगति का एक सक्रिय मंच बनेंगे। इन क्लबों से विद्यार्थियों को सीखने, नेतृत्व कौशल विकसित करने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के उत्कृष्ट अवसर मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment