News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, June 15, 2025

उपज गौतमबुद्ध नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

पत्रकारिता की भूमिका, चुनौतियों और उत्तरदायित्वों पर हुआ गंभीर संवाद



नोएडा। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज), गौतमबुद्ध नगर इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को सेक्टर-67 स्थित इको-स्फीयर परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों, संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सामाजिक विचारकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री महेश शुक्ला ने पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को आज के दौर में निष्पक्षता, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ निभाना अत्यंत आवश्यक है।

समारोह में मंचासीन गणमान्य अतिथियों में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी, सचिव संजीव कुमार, दैनिक चेतना मंच के संपादक आर.पी. रघुवंशी, उपज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री अजय चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. फलकुमार पंवार और प्रदेश महिला संयोजक सुनीता उपाध्याय शामिल रहे।

मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं एपीएन न्यूज के सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर डॉ. प्रसून शुक्ला ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, तकनीकी चुनौतियों और पत्रकारों के अधिकारों पर विस्तार से विचार साझा किए। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे निर्भीकता से जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दें और सच्चाई की आवाज बनें।

इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के नवनिर्वाचित उपज जिला अध्यक्ष देवनाथ पांडे ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि वे पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे और उनके हक की आवाज को मजबूती से बुलंद करेंगे।

कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। इस आयोजन ने पत्रकार समुदाय को एकजुट कर सशक्त मीडिया की दिशा में एक सार्थक संवाद को जन्म दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here