मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में मंगलवार को इन्क्यूबेशन फोरम एवं ई-सेल के संयुक्त तत्वावधान में “बिल्डिंग ए स्टार्टअप – द रोल ऑफ अ फाउंडर सीईओ” विषय पर एक प्रेरणादायी सत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में एस.एम. रौनक़ मुस्तफ़ा (हेड – फिजिक्स वल्लाह स्कूल ऑफ स्टार्टअप, पूर्व सीईओ आईआईएम लखनऊ ईआईसी) मौजूद रहे। एस.एम. रौनक़ मुस्तफ़ा के पास 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है और वे अब तक 10,000 से अधिक स्टार्टअप्स का मार्गदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने ₹300 करोड़ से अधिक के स्टार्टअप फंड का सफल प्रबंधन भी किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ एमआईईटी के निदेशक प्रो.(डॉ.) एस.के. सिंह एवं संकाय सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। डॉ एस.के. सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नवाचार और उद्यमिता की राह पर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। अपने प्रेरक उद्बोधन में एस.एम. रौनक़ मुस्तफ़ा ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप की सफलता का सबसे मजबूत आधार उसका फाउंडर सीईओ होता है। संस्थापक सीईओ की दृष्टि, नेतृत्व और समर्पण ही स्टार्टअप को आगे ले जाता है। उनका सत्र संवादात्मक रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और संतोषजनक उत्तर प्राप्त किए।
सत्र के दौरान रेहान अहमद ने वास्तविक स्टार्टअप कहानियाँ साझा कीं और मंच से कुछ नए स्टार्टअप्स का परिचय कराया। छात्रों द्वारा डेमो पिचिंग भी प्रस्तुत की गई, जिसे काफी सराहना मिली। कार्यक्रम के अंत में ई-सेल ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उद्यमिता एवं स्टार्टअप गतिविधियों की रूपरेखा से अवगत कराया गया।
यह आयोजन छात्रों, स्टार्टअप्स, प्री-इन्क्यूबेट्स एवं आकांक्षी उद्यमियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।
No comments:
Post a Comment