News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 28, 2025

नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने हेतु एमआईईटी में ‘इन्सेप्शन : द स्टार्टअप पिच–ए–थॉन’ का सफल आयोजन

 एमआईईटी में स्टार्टअप पिच–ए–थॉन, युवाओं ने दिखाया नवाचार का दम

मेरठ। एमआईईटी में उद्यमिता प्रकोष्ठ तथा एमआईईटी नवाचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में ‘इन्सेप्शन : द स्टार्टअप पिच–ए–थॉन’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार की भावना जागृत करना और उन्हें उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना रहा।

प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर तकनीक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक उत्थान जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़े नवीन विचार प्रस्तुत किए। प्रत्येक टीम को औसतन सात मिनट का समय दिया गया, जिसमें प्रस्तुति तथा निर्णायकों के प्रश्न शामिल थे।

निर्णायक मंडल में इमरान ख़ान, मोहिनी सिंह तथा तनुश्री जैन सम्मिलित रहीं। उन्होंने प्रस्तुत विचारों का मूल्यांकन नवाचार, व्यवहारिकता, बाज़ार में संभावनाओं तथा प्रस्तुति कौशल के आधार पर किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिट्सॉर्ब और कवच, द्वितीय स्थान राइटबडी तथा तृतीय स्थान नियोवेट टीमों ने प्राप्त किया। विजेताओं को स्मृति–चिह्न एवं प्रशस्ति–पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों को अपने विचारों को और सशक्त बनाकर व्यवहारिक स्तर पर कार्यान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर निदेशक डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेहान अहमद, सहायक प्रबंधक वंशिका यादव, सहायक प्रबंधक संस्कृति शर्मा तथा लेखा अधिकारीआशीष सेन उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन व सहयोग से यह आयोजन और भी प्रभावी रूप से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का सफल संचालन उद्यमिता प्रकोष्ठ एवं एमआईईटी नवाचार मंच की टीम द्वारा किया गया। समापन पर पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि विद्यार्थी अपने विचारों को व्यवहारिक स्वरूप देकर उद्यमिता के

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here