गाज़ियाबाद। इंदरप्रस्थ बिज़नेस स्कूल (IPEC) में मंगलवार को ‘जेनेसिस’ ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीबीए और बीसीए के नए विद्यार्थियों के स्वागत और उन्हें संस्थान की दृष्टि, मिशन एवं शैक्षणिक संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री श्रीयक जैन ने किया।
दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुई। इसके बाद प्रो. (डॉ.) विकास गुप्ता, प्रिंसिपल और प्रो. (डॉ.) अमित जैन, डीन अकादमिक्स ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें प्रोत्साहन एवं प्रेरणा से भरे संदेश दिए।
छात्र कल्याण और शैक्षणिक ढाँचे पर हुआ जोर
आगे प्रो. (डॉ.) मीनाक्षी शर्मा, डीन IQAC एवं स्टूडेंट वेलफेयर ने विद्यार्थियों को संस्थान की शैक्षणिक रूपरेखा और छात्र-हितैषी सुविधाओं की जानकारी दी।
उद्योग जगत से अतिथि वक्ताओं के प्रेरक विचार
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे गेस्ट ऑफ ऑनर्स –
-
श्री आकाश जैन, डायरेक्टर – एलियन ग्रुप ऑफ कंपनिज़
-
श्री संदीप छेत्री, सीईओ – TradeIndia.com
दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को उद्योग जगत के अनुभव साझा करते हुए उत्कृष्टता की ओर प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
स्टार्टअप और इनक्यूबेशन की मिली जानकारी
इसके बाद सुश्री प्रियंका गुप्ता, सीईओ – IPEC-TBI ने छात्रों को संस्थान में उपलब्ध इनक्यूबेशन और उद्यमिता के अवसरों से अवगत कराया। तत्पश्चात प्रो. (डॉ.) रागिनी करवयुन, एचओडी – कंप्यूटर एप्लिकेशंस ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
अकादमिक यात्रा की रूपरेखा
कार्यक्रम का समापन वोट ऑफ थैंक्स के साथ हुआ। अंतिम सत्र में श्री श्रीयक जैन ने छात्रों को अकादमिक करिकुलम की विस्तृत जानकारी दी, जिससे उन्हें अपनी आगामी शैक्षणिक यात्रा का समग्र दृष्टिकोण प्राप्त हुआ।
यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम नए विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायी और उत्साहजनक शुरुआत साबित हुआ, जिसने उनमें IPEC परिवार का हिस्सा होने का भाव और उत्कृष्टता की ओर बढ़ने का संकल्प मजबूत किया।
No comments:
Post a Comment