मेरठ। डॉ. भीमराव आंबेडकर जन कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक लडपुरा गांव, मेरठ में संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल सम्राट के निर्देशानुसार संगठन का विस्तार करते हुए नई नियुक्तियों की घोषणा की गई। समिति ने अखिल गौतम को जिला मीडिया प्रभारी और गौरव कुमार को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक के दौरान समिति की आगामी रणनीति, संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा समाजसेवा से जुड़े कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में समिति और भी अधिक प्रभावशाली और जनहितकारी कार्य करेगी।
नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी अखिल गौतम ने कहा कि समिति ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वे समाज और समिति की आवाज को हर स्तर पर बुलंद करेंगे और संगठन के कार्यों में सदैव तत्पर रहेंगे। वहीं जिला उपाध्यक्ष बनाए गए गौरव कुमार ने कहा कि वे समाज उत्थान और समिति की मजबूती के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।
बैठक में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल सम्राट,सचिव विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, लेखा परीक्षक टिंकू सागर, महामंत्री नीटू जाटव, सदस्य शक्ति सिंह, अंकुश, आनंद, शनि, रवि, मानू, आदित्य समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन समाज में शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक उत्थान के संकल्प के साथ किया गया।
No comments:
Post a Comment