मेरठ। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गर्व के माहौल में मनाया गया। प्रातः जैसे ही विद्यालय प्रांगण में तिरंगा फहराया गया, वातावरण देशभक्ति के जयघोष से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के चैयरमेन विष्णु शरण अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के कॉयर समूह ने समवेत स्वर में देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भावनाओं और उत्साह से भर दिया। छात्र पृथ्वी द्वारा गाए गए देशभक्ति गीत ने सभी के हृदय में देशप्रेम की लहर दौड़ा दी।
अपने संबोधन में चैयरमेन विष्णु शरण अग्रवाल ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के महत्व, राष्ट्र के प्रति कर्तव्य और एकता की शक्ति पर प्रेरक संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या रुपाली सहगल, उप-प्रधानाचार्या एकता सक्सेना सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह का समापन सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment