मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में 79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की भावना के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। समारोह का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण और निदेशक डॉ. एस.के. सिंह द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया गया। राष्ट्रगान की गूंज के साथ पूरे परिसर का वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग उठा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत छात्रों के देशभक्ति गीत से हुई, जिसने उपस्थित सभी के मन में देशप्रेम की भावना प्रज्वलित कर दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों के बलिदान और आज़ादी के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। प्रत्येक प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।
चेयरमैन विष्णु शरण ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन महान बलिदानों का स्मरण है, जिनके कारण हमें आज़ादी प्राप्त हुई। उन्होंने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने और भारतीय संस्कृति व मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। निदेशक डॉ. एस.के. सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता जिम्मेदारियों का स्मरण भी कराती है, और शिक्षा, नवाचार तथा नैतिक मूल्यों के माध्यम से ही राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
कार्यक्रम का संयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हनी तोमर ने किया, जबकि संचालन आर्तिका ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ. संजीव सिंह, डीन फर्स्ट ईयर डॉ. विनीत कुमार, मीडिया हेड अजय चौधरी, सिस्टम एडमिन धर्मेंद्र शर्मा और अखिल गौतम सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment