मेरठ। आज़ादी के अमृत महोत्सव और 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में देशभक्ति से ओत-प्रोत एक दर्जन से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत समूह चेयरमैन श्री सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, डॉ. मधु चतुर्वेदी एवं कुलसचिव डॉ. पीयूष कुमार पाण्डेय द्वारा भारत माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा 101 फीट ऊंचे तिरंगे के ध्वजारोहण से हुई।
कार्यक्रम में प्रभात फेरी, तिरंगा रैली, भारतीय संस्कृति से जुड़े नृत्य, संगीत, काव्य संध्या और सांस्कृतिक संध्या जैसे विविध आयोजन हुए। “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित विशेष नाट्य प्रस्तुति ने भारतीय सेना के साहस, बलिदान और मातृभूमि की रक्षा में उनके योगदान को प्रभावी ढंग से दर्शाया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहा।
समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और मेधावियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में समूह चेयरमैन सुधीर गिरि ने कहा कि देश सेवा केवल सीमा पर लड़ने तक सीमित नहीं है; आम नागरिक भी अपने कार्यक्षेत्र में निष्ठा और ईमानदारी से काम करके, भ्रष्टाचार मुक्त और अखंड भारत के निर्माण में योगदान देकर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने स्वच्छता, कर पालन, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया।
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने तिरंगे को राष्ट्रगौरव का प्रतीक बताते हुए देशभक्ति और एकता का संदेश दिया, जबकि कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे ने विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर डॉ. राजेश सिंह, डॉ. बी.एस. त्यागी, एच.आर. हेड कुलदीप सिंह, रंजीत सिंह मुलतानी, कृष्ण गुजर, डॉ. एस.एन. साहू, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, तरुण कम्बोज, डॉ. सी.पी. सिंह, डॉ. अश्विनी सक्सेना, डॉ. राजवर्द्धन, डॉ. अंजलि भारद्वाज, डॉ. उमा मिश्रा, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. रामकुमार, एस.एस. बघेल, संजीव राय, डॉ. प्रताप सिंह, दीपक कुमार, वीरेन्द्र, शीलभद्र, नीरज गिरि, संजीव, राजू, सौरभ आर्या, सुनील भगवानिया, संतोष, सतेन्द्र, प्रशान्त कुमार, सचिन, राकेश कुमार, अमित, अजय, राहुल, विनीत, प्रीतपाल सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment