मेरठ उद्यमी फाउंडेशन के नवाचारों को मिला निवेश और पहचान का बड़ा मंच
हमारे स्टार्टअप्स प्रदेश के नवाचार और ग्रामीण उद्यमिता की ताकत हैं: सीईओ डॉ. मधुरी गुप्ता
मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) द्वारा होस्टेड मेरठ उद्यमी फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में अपने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स के साथ प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। फाउंडेशन ने अपने सात प्रमुख स्टार्टअप्स – जॉइज़ी, रे वेलनेस, पेपर प्रो, स्वदेशी गाँववाला, त्रिका चाय, अन्नश्री और किसान मल्टीपर्पज़ एफपीओ – के लिए प्रदर्शनी में विशेष स्टॉल सुनिश्चित किए। इन स्टार्टअप्स को अपनी नवाचार क्षमता प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों और विभागों ने चयनित किया, जिनमें स्टार्टइन यूपी, इनोवेशन हब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय,लखनऊ), तथा डिपार्टमेंट ऑफ हॉर्टीकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग, उत्तर प्रदेश प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस दौरान मायफरीज़ पेट वेलनेस को मिला निवेशकों के समक्ष प्रस्तुति का अवसर मिला। फाउंडेशन से इनक्यूबेटेड मायफरीज़ पेट वेलनेस एलएलपी को स्टार्टइन यूपी की चयन समिति द्वारा निवेशकों और मेंटर्स के समक्ष प्रस्तुति के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। यह उपलब्धि न केवल मेरठ उद्यमी फाउंडेशन की बढ़ती पहचान को दर्शाती है, बल्कि प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में इसकी सक्रिय भूमिका को भी रेखांकित करती है।
इस अवसर पर फाउंडेशन की सीईओ डॉ. मधुरी गुप्ता ने कहा, “हमारे स्टार्टअप्स की भागीदारी प्रदेश की नवाचार क्षमता और ग्रामीण उद्यमिता की शक्ति का परिचायक है। हमें गर्व है कि हमारे इनक्यूबेटेड उद्यम इस मंच पर अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।” इस सहभागिता को सफल बनाने में डॉ. मधुरी गुप्ता और असिस्टेंट मैनेजर अदनान ने समन्वय और आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ट्रेड शो में भागीदारी ने इन स्टार्टअप्स को व्यापक मंच प्रदान किया, जहाँ उन्हें संभावित निवेश, बाज़ार विस्तार और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्किंग के सुनहरे अवसर प्राप्त हुए। यह पहल न केवल मेरठ बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नवोद्यमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment