News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, June 18, 2019

ममता बनर्जी को फिर झटका, TMC विधायक और 12 पार्षद BJP में शामिल, कांग्रेस प्रवक्ता ने भी थामा कमल


NEWSUP24X7| लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटके पर झटका दे रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहले ममता बनर्जी को सीटों से नुकसान पहुंचाया, उसके बाद फिर बारी-बारी से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कराकर मुख्यमंत्री को झटका दे रही है। मंगलवार को टीएमसी बोनगांव के विधायक विश्वजीत दास ने बीजेपी का दामन थामा। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की उपस्थिति में दिल्ली में टीएमसी विधायक विश्वजीत दास और 12 टीएमसी पार्षद बीजेपी में शामिल हुए। 
इतना ही नहीं, इस बार कांग्रेस को भी झटका लगा है. क्योंकि कांग्रेस के प्रवक्ता प्रसेनजीत घोष ने भी आज दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया। 
बता दें कि इससे पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल में नोआपाड़ा के टीएमसी विधायक सुनील सिंह तृणमूल के 12 पार्षदों एवं कांग्रेस के एक पार्षद के साथ भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान यहां पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल राय भी मौजूद थे
सुनील सिंह सांसद अर्जुन सिंह के रिश्तेदार हैं। अर्जुन लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव उन्होंने बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here