News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, June 18, 2019

अनंतनाग एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा को दी गई अंतिम सलामी


NEWSUP24X7| जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग एनकाउंटर (Anantnag Encounter) में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा (Major Ketan Sharma) को यूपी के मेरठ में अंतिम सलामी दी गई। सैकड़ों आंखों में आंसू थे। दिलों में गुस्सा था। सीना फख्र से चौड़ा हो रहा था। युवाओं में जुनून था, पड़ोसी मुल्क से बदला लेने का।

अनंतनाग में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर जब मेरठ स्थित आवास पर पहुंचा तो कुछ ऐसा दृश्य था। सुबह से अपने लाल की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग केतन के पैतृक आवास पर इकट्ठा हो चुके थे। शहीद की मां ऊषा शर्मा का रुद्र क्रंदन देखकर हर किसी का कलेजा मुँह को आ रहा था।  
उस 4 साल की मासूम कैरा के चेहरे की वो खुशियां आज न जाने कहाँ काफूर हो गई थी, जो पिछले महीने बर्थडे के वक्त मेजर पापा केतन की गोद में दिखाई दे रही थी। पत्नी ईरा का सब कुछ लुट गया, उनके चेहरे पर यह साफ झलक रहा था। केतन घर का इकलौता चिराग था। वह देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here