NEWSUP24X7| नौचंदी थानाक्षेत्र के जयदेवी नगर में दबंगों ने ब्यूटी पार्लर संचालिका मां-बेटी के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने आरोपी पिता-पुत्र पर अपने पार्लर में तोड़फोड़ करने और बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी देने का आरोप लगाया।
महिला का आरोप है आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की, लेकिन थाना पुलिस ने उसका मेडिकल तक नही करवाया। बल्कि दोनों आरोपियों को थाने से छोड़ दिया। पीड़िता की बात सुनने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पीड़िता ने बताया कि 16 जून को उसके पार्लर के नजदीक रहने वाला एक युवक अक्सर पार्लर के बाहर अश्लील हरकतें करता है। विरोध करने पर आरोपी व उसके पिता ने पार्लर में घुसकर पार्लर संचालिका और उसकी बेटी की जमकर पिटाई की।
इतना ही नहीं पार्लर में तोड़फोड़ करते हुए आरोपी उसकी बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता के मुताबिक उसने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपी बाप बेटों को हिरासत में ले लिया और कुछ देर बाद दोनों आरोपियों को छोड़ दिया।

No comments:
Post a Comment