News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 20, 2019

सीसीएसयू : 23-24 जुलाई को होने वाली बीएड परीक्षा अब 01-02 अगस्त को


न्यूज़ यूपी 24X7|मेरठ| मेरठ-सहारनपुर मंडल में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में जारी बीएड की मुख्य परीक्षाओं में कांवड़ यात्रा के चलते दो पेपर स्थगित हो गए हैं। हाईवे के कट बंद होने और रूट डायवर्जन को देखते हुए विवि ने 23-24 जुलाई के दोनों पालियों के पेपर स्थगित करते हुए इन्हें एक और दो अगस्त में कराने का फैसला लिया है। 
विवि ने 23 और 24 जुलाई को 11 से दो और तीन से छह बजे की पाली में परीक्षा थी। बीएड स्पेशल एग्जाम का पेपर भी इसी दिन प्रस्तावित था। विवि ने 23 और 24 जुलाई के दो दिनों के पेपर स्थगित कर दिए। विवि के अनुसार 23 जुलाई का पेपर एक अगस्त और 24 जुलाई का पेपर अब दो अगस्त को होगा। 
गणित की आरडीसी 25 को : विवि में गणित विषय की आरडीसी 25 जुलाई को 11 बजे गणित विभाग में होगी। जेआरएफ, आरजीएनएफ और समकक्ष फैलोशिप पाने वाले सिनॉप्सिस की आठ प्रतियों के साथ पहुंच सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here