न्यूज़ यूपी 24X7|मेरठ| कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार और एडोब सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में एडोबी डिजिटल दिशा के तहत एडोब स्पार्क कार्यशाला का आयोजन शनिवार दिनांक 20 जुलाई 2019 को किया जायेगा।
इस दौरान मेरठ जनपद से लगभग 100 स्कूलों के शिक्षक भाग लेंगे। एडोब के टेक्निकल टीम द्वारा 100 शिक्षकों को एडोब सॉफ्टवेयर पर रचनात्मक और डिजिटल कौशल के गुर सिखाए जाएंगे। एडोब की कोऑर्डिनेटर डॉ निधि त्यागी ने बताया इस एप्लीकेशन का 1 साल के लिए मुफ्त लाइसेंस प्रदान किया जायेगा और एप्लीकेशन का उपयोग डिजिटल सीवी, ग्राफिक्स, वीडियो वेब पेज और रिज्यूमे तैयार करने के लिए किया जा सकता है, और इसका उपयोग करना बहुत आसान है। सभी प्रशिक्षुओं को पाठ्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।



No comments:
Post a Comment