| शिक्षाविदों और आयोजकों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
न्यूज़ यूपी 24X7|मेरठ| इंस्टीट्यूट फॉर इंजीनियरिंग रिसर्च एंड पब्लिकेशन के सहयोग से बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में भविष्य संचार और कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी पर चल रहे, दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन किया गया।
सम्मेलन के अंतिम दिन मोदी यूनिवर्सिटी, राजस्थान के प्रोफेसर डॉ निरंजन लाल ने एथिकल हैकिंग विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि एथिकल हैकर्स एक तरह से आईटी सिक्योरिटी प्रोफेशनल होता है। इसमें वह सभी खूबियां होती है जो एक हैकर में होती है, लेकिन इन खूबियों का इस्तेमाल वह कम्प्यूटर व साइबर वर्ल्ड में सुरक्षात्मक उद्देश्यों के लिए करते हैं। इन्हें सुरक्षा, पैनीट्रेशन टेस्टर्स या व्हाइट हैंकर भी कहते हैं। ये कंपनी के इनफार्मेशन सिस्टम को ब्लैकहैट हैकर्स से सुरक्षित रखते हैं। यह एक चुनौतीपूर्ण है।
| डॉ मुकेश रावत मोदी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ निरंजन लालपुर प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए |
एथिकल हैकर्स विशेषज्ञों की मांग लगातार बढ़ रही है। जैसे-जैसे लोगों की निर्भरता इंटरनेट पर बढ़ती जा रही है, नेटवर्क सिक्यॉरिटी एक चुनौती बनती जा रही है। इस लिहाज से आने वाले दिनों में एथिकल हैंकर्स की डिमांड उम्मीद से कहीं ज्यादा होगी। हरेक कंपनी अपने आंकड़ों को सुरक्षित रखने या प्रतिद्वंद्वी कंपनी की रणनीति को समझने के लिए एथिकल हैकर्स रखने लगी हैं। इसलिए एथिकल हैकिंग में रोजगार के सुनहरे अवसर हैं।
| कॉन्फ्रेंस संयोजक अंकुर गर्ग को सम्मानित करते महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जेएम गर्गा |
इस दौरान सभी शिक्षाविदों और आयोजकों को महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जेएम गर्गा ने प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
| एमआईईटी ग्रुप के मीडिया मैनेजर अजय चौधरी को सम्मानित करते महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जेएम गर्गा |
इंस्टीट्यूट फॉर इंजीनियरिंग रिसर्च एंड पब्लिकेशन के सीईओ रूद्र भानु सत्पथी ने सभी को बधाई दी।
| प्रोफेसर अजय सिंह को सम्मानित करते महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जेएम गर्गा |
इस दौरान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जेएम गर्गा, डीन एकेडमिक प्रोफेसर डीके शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप पंत, मुकेश रावत, अंकुर गर्ग, डॉ विमल कुमार, पुनीत मित्तल, अजय चौधरी, विश्वास गौतम आदि मौजूद रहे।
| एमआईईटी कॉलेज के फोटोग्राफी क्लब एवं मेहुल वार्ष्णेय को सम्मानित करते कॉन्फ्रेंस संयोजक |
No comments:
Post a Comment