News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, November 7, 2025

श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन

कैंसर जानलेवा पर लाइलाज नहीं विषय पर विशेषज्ञों ने दी जागरूकता—हजारों विद्यार्थियों ने लिया संकल्प


मेरठ। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस-2025 के अवसर पर श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के स्कूल ऑफ नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कैंसर जानलेवा पर लाइलाज नहीं विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कैंसर जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने कैंसर जैसी भयावह बीमारी के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लेते हुए परिसर में विशाल रैली निकाली।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) सुरेश जी मेहता, कुलसचिव डॉ. पीयूष कुमार पांडेय, डीन डॉ. ऐना एरिक ब्राउन, डॉ. ओमप्रकाश गौसाई एवं डॉ. अश्विन सक्सेना द्वारा डॉ. सी.वी. रमन सभागार में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि कैंसर विश्वभर में जानलेवा रोगों में से एक है, लेकिन यदि इसकी पहचान प्रारंभिक अवस्था में हो जाए तो इसका सफल उपचार संभव है। उन्होंने कहा कि दवाओं के साथ-साथ मानसिक मजबूती, योग, नेचुरोपैथी और संतुलित जीवनशैली से भी इस रोग से लड़ाई में सहायता मिलती है।

प्रो. (डॉ.) सुरेश जी मेहता, विख्यात चिकित्सक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ने बताया कि यदि कैंसर की जांच पहली या दूसरी अवस्था में कर ली जाए, तो आधुनिक चिकित्सा पद्धति से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान सुधीर गिरी, संस्थापक अध्यक्ष, वेंकटेश्वरा समूह, ने कहा कि यह बीमारी हर वर्ष लाखों लोगों की जान ले लेती है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे।

इस अवसर पर डॉ. राजेश सिंह, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. मंजरी राणा, अनुषा कर्णवाल, जूही, अनुज शर्मा, हरप्रीत कौर, सुमनदीप, इंदु सिंह, तहसीर, शोएब, जुबेर, अलीशा, बॉबी रावत, स्मिता, संजीव कुमार, डॉ. प्रताप सिंह (मेरठ परिसर) एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here