स्मार्ट और टिकाऊ जीवन की थीम पर एमआईटी में छात्र–छात्राओं ने प्रस्तुत किए नवाचारपूर्ण मॉडल
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में साइंस फेस्ट 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय स्मार्ट और टिकाऊ जीवन एक हरित भविष्य के लिए नवाचार रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रौद्योगिकी और जागरूक जीवन शैली के माध्यम से पर्यावरणीय प्रभाव को कम कर एक हरित और स्वच्छ भविष्य का निर्माण करना था।
साइंस फेस्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीसीएसयू के हेड रिसर्च प्रो. (डॉ.) वीरपाल सिंह, चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. नीरज कांत शर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. गौरव शर्मा एवं हेड, केमिस्ट्री डॉ. सपना देशवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रो. वीरपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “वर्तमान समय में पर्यावरण की सुरक्षा और सतत विकास मानव अस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक है। नई पीढ़ी को विज्ञान और नवाचार के माध्यम से हरित भविष्य की दिशा में कार्य करना चाहिए।
फेस्ट में मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले के लगभग 300 छात्र–छात्राओं ने भाग लिया और अपने वैज्ञानिक ज्ञान, रचनात्मक सोच और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शित मॉडलों में ऊर्जा–कुशल इमारतें, सौर एवं पवन ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोत, स्मार्ट रीसाइक्लिंग और कम्पोस्टिंग तकनीक जैसी अवधारणाएँ प्रमुख रहीं।
इस अवसर पर वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता और पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन, पर्यावरणीय संतुलन और स्मार्ट तकनीक जैसे विषयों पर अपने विचार और मॉडल प्रस्तुत किए।
इस दौरान सर्वश्रेष्ठ अवधारणा श्रेणी में प्रथम पुरस्कार वेद इंटरनेशनल स्कूल, सिवाया,द्वितीय पुरस्कार गार्गी गर्ल्स स्कूल, गंगानगर और तृतीय पुरस्कार खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, थापर नगर को मिला। सर्वश्रेष्ठ रचनात्मकता श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ऋषभ एकेडमी, सदर मेरठ, द्वितीय पुरस्कार सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज, सरधना और तृतीय पुरस्कार टी.डी.के.के. गर्ल्स इंटर कॉलेज, शारदा रोड को मिला। बेस्ट प्रेजेंटेशन कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार रोम्बस वर्ल्ड स्कूल, मोदीपुरम,द्वितीय पुरस्कार राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, गढ़ रोड और तृतीय पुरस्कार बी.के. महेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, मेरठ को मिला।
विजेता छात्रों को अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विजेताओं को अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. सपना देशवाल ने बताया कि साइंस फेस्ट 2025 छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक मंच रहा, जिसने उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया।
इस अवसर पर साक्षी मालिक, सुमित राणा, अंकिता अग्रवाल, रितिमा, अजय चौधरी, शिखा सहित कई संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment