इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में एआईएमए स्टूडेंट मैनेजमेंट क्विज़ रीजनल राउंड का आयोजन
-प्रबंधन शिक्षा, प्रतिस्पर्धा और अनुभवात्मक अधिगम को मिला नया आयाम
साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से एआईएमए स्टूडेंट मैनेजमेंट क्विज़ रीजनल राउंड का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के 8 प्रमुख कॉलेजों और 20 प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 260 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भाग लेने वाले कॉलेजों में अव्वियारे एजुकेशनल हब नोएडा, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन (साहिबाबाद), मेवार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, आईटीईआरसी कॉलेज, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी और इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल रहे।
वहीं स्कूल वर्ग से कार्ल ह्यूबर स्कूल, सन वैली स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज (सेक्टर-12, नोएडा), रामजस बॉयज़ स्कूल, रामजस गर्ल्स स्कूल, एस.एस. खालसा स्कूल, एंग्लो संस्कृत स्कूल, एच.एम.डी.ए.वी. स्कूल, प्लेटिनम वैली स्कूल, मिनर्वा स्कूल, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, होली एंजल स्कूल, सेठ मुकुंद लाल स्कूल, शशि पब्लिक स्कूल, डीएवी ब्रिज विहार, कैलाशवती स्कूल, अर्वाचिन इंटरनेशनल स्कूल, अर्वाचिन भारती (विवेक विहार) और सेंट मार्क्स स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पुनीत अग्रवाल,डॉ अनिल कुमार सोलंकी,डॉ अमित जैन, डॉ मीनाक्षी शर्मा,डॉ. महजबीं बानो, निधि जैन, शोभना शर्मा, सपना शर्मा, देवांश अग्रवाल, विशाल सिन्हा, आशु सिकरी एवं क्विज़ मास्टर सूर्य उपस्थित रहे।
क्विज़ के चार प्रतिस्पर्धात्मक राउंड में प्रतिभागियों की प्रबंधन ज्ञान, व्यावसायिक जागरूकता, सामान्य ज्ञान और विश्लेषणात्मक क्षमता का परीक्षण किया गया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, सेंट थॉमस स्कूल की भाव्यांशी धपोला और सुहानी गुप्ता विजेता रहीं। सन वैली स्कूल के श्रेयस कानुंगो और मंत्रा सराफ प्रथम उपविजेता बने, जबकि सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की लावण्या सिंह और राजिता गोविंद द्वितीय उपविजेता रहीं। विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

No comments:
Post a Comment