News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 1, 2025

वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान की ओर से ऐतिहासिक गंगा मेला 2025 में वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस सेवा व गंगा सफाई अभियान का आयोजन

मुख्य स्नान पर होगा बॉलीवुड नाइट एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान की ओर से ऐतिहासिक गंगा मेला 2025 के अवसर पर शनिवार को वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निशुल्क एंबुलेंस सेवा एवं गंगा सफाई अभियान समेत एक दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय न केवल उत्कृष्ट शिक्षा व चिकित्सा सेवाओं के लिए जाना जाता है, बल्कि अपने सामाजिक सरोकारों के लिए भी मिसाल पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा मेला जैसे ऐतिहासिक आयोजन में विश्वविद्यालय की यह पहल लाखों श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी। संस्थान द्वारा मेले में 10 बेड का अस्थायी अस्पताल एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर स्थापित किया गया है, जहां आने वाले श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने आगे बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संस्थान द्वारा 24 घंटे संचालित रहने वाली एक एडवांस्ड एंबुलेंस सेवा भी मेले क्षेत्र में तैनात की गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं को तुरंत हायर सेंटर ले जाया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होंने अन्य शैक्षणिक संस्थानों और स्वैच्छिक संगठनों से भी इस प्रकार की पहल करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सीडीओ अश्वनी मिश्र, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम चौधरी, कुलपति प्रो. कृष्णकांत दवे, डॉ. बी.एस. त्यागी, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मेहता, अरुण गोस्वामी, डॉ. प्रताप सिंह, एस.एस. बघेल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संस्थान के मीडिया प्रभारी विश्वास राणा ने बताया कि गंगा मेला के मुख्य स्नान दिवस 4 नवंबर को संस्थान की ओर से एक भव्य “बॉलीवुड नाइट” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका निशिता शर्मा अपनी मधुर प्रस्तुति देंगी। साथ ही प्रख्यात कवि डॉ. दिनेश रघुवंशी के संचालन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें देशभर के ख्यातिप्राप्त कवि अपनी कविताओं से समा बांधेंगे।

वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे इन सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों ने गंगा मेला 2025 को एक नई पहचान दी है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here