News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, October 31, 2025

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित — सरदार वल्लभभाई पटेल को आधुनिक अखण्ड भारत का शिल्पकार बताया गया

मेरठ। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से पधारे प्रख्यात शिक्षाविद्, साहित्यकार और विद्वानों ने सरदार पटेल के योगदान को नमन करते हुए उन्हें “आधुनिक अखण्ड भारत का शिल्पकार” करार दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के पटेल सभागार में संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, जिला अभियोजन अधिकारी श्री कृष्ण कान्त तिवारी, विख्यात महाकवयित्री डाॅ. मधु चतुर्वेदी, प्रसिद्ध साहित्यकार डाॅ. राहुल अवस्थी एवं कुलसचिव प्रो. पीयूष कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि ने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने का कार्य किया, बल्कि स्वतंत्र भारत की 562 रियासतों को एक ध्वज के नीचे संगठित कर भारत की एकता और अखण्डता को साकार रूप दिया। उन्होंने दृढ़ निश्चय, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के माध्यम से सच्चे नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत किया।

प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल जैसी अदम्य इच्छाशक्ति और प्रशासनिक दक्षता वाला व्यक्तित्व भारत के इतिहास में दूसरा नहीं हुआ। यदि आज का युवा उनके आदर्शों को आत्मसात कर ले, तो भारत पुनः विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर हो जाएगा।

विख्यात साहित्यकार एवं ओज कवि डाॅ. राहुल अवस्थी ने कहा कि विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन से दृढ़ता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेकर उनके राष्ट्रवादी विचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। वहीं वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. मधु चतुर्वेदी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने देशवासियों को स्वाभिमान और आत्मगौरव से जीवन जीना सिखाया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. गोपाल नारसन, कुलसचिव प्रो. पीयूष कुमार पाण्डेय, एवं थानाध्यक्ष कोमल तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर (एकेडमिक) प्रो. राजेश सिंह, डाॅ. योगेश्वर शर्मा, डाॅ. थॉमस, डाॅ. मोहित शर्मा, डाॅ. एस.एन. साहू, डाॅ. नीतू पंवार, डाॅ. ओमप्रकाश गोसाई, डाॅ. आशुतोष, डाॅ. स्नेहलता गोस्वामी, डाॅ. अंजलि भारद्वाज, डाॅ. ज्योति सिंह, डाॅ. अश्वनी सक्सेना, डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव, डाॅ. सुमन, मेरठ परिसर से निदेशक डाॅ. प्रताप, तथा मीडिया प्रभारी विश्वास राणा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

संगोष्ठी का संचालन डीन, स्कूल ऑफ लॉ डाॅ. राजवर्द्धन सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here