News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 28, 2025

कंकरखेड़ा में बिजली खंभे से करंट का खतरा, शिकायतों के बावजूद विभाग मौन

 तुषार ठाकुर। मेरठ। 
कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंकरखेड़ा स्थित नंदपुरी कॉलोनी में एक खराब बिजली खंभा क्षेत्रवासियों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान यह खंभा करंट प्रवाहित करने लगता है, जिससे कई बार बच्चों और राहगीरों को झटका लग चुका है।

निवासियों के अनुसार, इस गंभीर समस्या की शिकायत विभागीय अधिकारियों—जूनियर इंजीनियर (जेई) और एक्सईएन—दोनों को कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि जब भी बारिश होती है, तो करंट का असर आसपास के घरों तक फैल जाता है, जिससे लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं। कॉलोनी के निवासी लंबे समय से इस खंभे की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया।

स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि जल्द से जल्द इस खतरनाक खंभे की मरम्मत कराई जा सके और किसी अनहोनी से बचा जा सके।

लोगों का कहना है कि यदि विभाग ने समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया, तो वे सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here