News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 11, 2025

उपज ने सरधना में किया कुनबा विस्तार, कुलदीप बने महामंत्री, ललित गुप्ता को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

पत्रकारों की एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत — अजय चौधरी



सरधना (मेरठ)। उत्तर प्रदेश पत्रकार एसोसिएशन (उपज) के सरधना तहसील इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को बिनोली रोड स्थित चौधरी मार्किट में पत्रकार ललित गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपज के मेरठ जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने की, जबकि संचालन तहसील अध्यक्ष साजिद कुरैशी ने किया।

बैठक में संगठन के विस्तार, एकता और पत्रकारों के हितों की रक्षा को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं रह गई है, बल्कि यह एक संघर्षपूर्ण और जिम्मेदारी भरा मिशन बन चुकी है। सच्चाई को सामने लाने और जनता की आवाज़ उठाने वाले पत्रकारों को आए दिन प्रशासनिक उपेक्षा और सरकारी दबाव जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि “पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं। जब समाज का यह स्तंभ कमजोर होगा, तो लोकतंत्र भी कमजोर पड़ जाएगा।” उन्होंने कहा कि उपज संगठन सदैव पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर रहा है और रहेगा। उन्होंने सरधना इकाई की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की पहचान उसका अनुशासन, आपसी तालमेल और विस्तार है।

संगठन को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से तहसील अध्यक्ष साजिद कुरैशी ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की।

  • कुलदीप कुशवाहा (गांव मुल्हेड़ा) को महामंत्री नियुक्त किया गया।

  • ललित गुप्ता को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

  • वरिष्ठ पत्रकार शाहिद मिर्ज़ा को संरक्षक के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया।

इस अवसर पर संगठन में मेराज पठान, शौकीन बेताब और रईस अहमद को नई सदस्यता दी गई, जिनका उपस्थित पत्रकारों ने करतल ध्वनि और फूलमालाओं से स्वागत किया।

संचालन के दौरान तहसील अध्यक्ष साजिद कुरैशी ने कहा कि “पत्रकारों की आवाज़ को दबाने का हर प्रयास विफल होगा। पत्रकार समाज का आईना हैं, और यदि सच्चाई दिखाने पर किसी पत्रकार को परेशान किया गया, तो उपज संगठन चुप नहीं बैठेगा।” उन्होंने बताया कि संगठन पत्रकारों की सुरक्षा, प्रशिक्षण, कानूनी सहायता और हेल्पलाइन सेवाओं को लेकर ठोस कार्ययोजना पर काम कर रहा है।

बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने स्थानीय स्तर पर कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत संवाददाताओं की विशेष सुरक्षा और पहचान सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया, ताकि वे निर्भीक होकर जनता की सच्ची आवाज़ को सामने ला सकें।

बैठक के समापन पर सभी नए पदाधिकारियों का फूलमालाओं और तालियों से स्वागत किया गया। अंत में तहसील अध्यक्ष साजिद कुरैशी ने सभी आगंतुकों, वरिष्ठ पत्रकारों और संगठन के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

बैठक में प्रमुख रूप से अहमद हुसैन, लियाकत मंसूरी (कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी मेरठ), अखिल गौतम (जिला मीडिया प्रभारी), तुषार ठाकुर, रईस अहमद, मेराज पठान, शाहिद मिर्ज़ा, ललित गुप्ता, कुलदीप कुशवाहा, अजय चौधरी सहित अनेक पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here