News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 11, 2025

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘कला संगम’ का भव्य आयोजन

छात्रों ने नृत्य, संगीत और अभिनय से बिखेरा हुनर, 30 स्कूलों के 200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा







साहिबाबाद (संवाददाता): औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘कला संगम’ कार्यक्रम ने पूरे परिसर को कला और संस्कृति के रंगों से सराबोर कर दिया। यह आयोजन आकाशवाणी दिल्ली के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के 30 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मंच पर बच्चों के जोश, उत्साह और प्रतिभा ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीन एकेडमिक्स प्रो. (डॉ.) अमित जैन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डीन सीएसई एलाइड ब्रांच प्रो. (डॉ.) सुनीता यादव, शोभना शर्मा एवं सपना शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की, जो शिक्षा के साथ-साथ कला और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देते हैं।


🎭 विविध प्रतिभाओं ने जीता दिल

‘कला संगम’ में कुल 33 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें गायन, नृत्य, वाद्य संगीत, रंगमंच और मोनो एक्टिंग जैसी श्रेणियां शामिल थीं। मंच पर छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालयों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, परंतु सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन, कला के प्रति प्रेम और समर्पण का परिचय दिया। विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


💃 नृत्य प्रतियोगिता में दिखा रचनात्मक कौशल

सोलो डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैप्पी इंग्लिश स्कूल के योगित मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विक्रमाला कथक साहित्य सांस्कृतिक कला समिति की इशिता द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि सन वैली इंटरनेशनल स्कूल की अनीशा गुप्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया।
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में मिनर्वा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ने अपनी लय और ताल से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं डीएवी राजेंद्र नगर ने द्वितीय और जन शक्ति शिक्षा केंद्र ने तृतीय स्थान हासिल किया।


🎶 संगीत में गूंजे सुर और ताल

सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता में अरवाचिन इंटरनेशनल स्कूल के प्रियांशु ने अपनी मधुर आवाज से प्रथम स्थान प्राप्त किया। सन वैली स्कूल की कामाक्षी जोशी द्वितीय और जीजेडब्ल्यू संगीत कला मंदिर के यशस्वी तृतीय स्थान पर रहे।
ग्रुप सिंगिंग प्रतियोगिता में हैप्पी इंग्लिश स्कूल की टीम ने शानदार प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारती पब्लिक स्कूल द्वितीय और अरवाचिन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।

वाद्य संगीत श्रेणी में भी छात्रों ने कमाल किया। डीएवी ब्रिज विहार की श्रेया प्रताप सिंह ने इंस्ट्रूमेंटल सोलो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर की काश्वी कपूर द्वितीय और जीएलजेएल संगीत कला अकादमी के दक्ष प्रकाश सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
बैंड प्रतियोगिता में हैप्पी इंग्लिश स्कूल ने बाजी मारी और प्रथम स्थान हासिल किया। चौ. चैबील दास पब्लिक स्कूल द्वितीय, जबकि डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर तृतीय स्थान पर रहा।


🌟 कला, संस्कृति और शिक्षा का संगम

कार्यक्रम के समापन अवसर पर कॉलेज प्रशासन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी। डॉ. अमित जैन ने कहा कि “कला संगम जैसे आयोजन न केवल छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना भी विकसित करते हैं।”
डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल अकादमिक विकास नहीं, बल्कि सर्वांगीण व्यक्तित्व निर्माण है, और ऐसे कार्यक्रम उसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

कॉलेज प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और भारतीय संस्कृति के संरक्षण का अवसर मिलता रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने मिलकर कॉलेज की रजत जयंती वर्ष की इस यादगार सांस्कृतिक शाम को ऐतिहासिक बना दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here