आगरा की टीम बनी पुरुष वर्ग की विजेता, मेरठ ने बालिका वर्ग में किया कब्जा
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा संस्थान के प्रायोजन एवं उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आयोजित तीन दिवसीय (11 से 13 अक्टूबर) 18वीं यूपी स्टेट रोल बॉल चैंपियनशिप-2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ।
इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कुल 24 टीमों — जिनमें 10 महिला/बालिका टीमों एवं 14 पुरुष/बालक टीमों ने भाग लिया — ने अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में टीम आगरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम मुरादाबाद को 10-1 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की। मुरादाबाद की टीम, जिसने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उपविजेता रही। वहीं बालिका वर्ग में टीम मेरठ ने टीम गाजियाबाद को 10-2 के अंतर से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजीव त्यागी रहे। उन्होंने फाइनल मैच का टॉस कर शुभारंभ किया और विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में डॉ. त्यागी ने कहा, “किसी भी प्रतिस्पर्धा में हार नाम की कोई चीज नहीं होती। या तो हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं कि हमारे प्रदर्शन में कहां सुधार की आवश्यकता है। विकसित भारत में युवाओं की भूमिका सर्वोच्च होगी, इसलिए पढ़ाई के साथ खेल को भी जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।”
वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरी ने अपने संदेश में सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि “विकसित भारत के निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को बढ़ाते हैं।”
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पायलट राकेश त्यागी, जिला रोल बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष/सचिव कपिल कुमार, मुख्य कोच शुभम कश्यप, वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास कौशिक, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, मैनेजिंग मैनेजर बबीता कुमार, जिला सचिव आकांक्षा शर्मा एवं दीपक कुमार, ब्रजपाल सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अत्यंत अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।
 
 
 
 
.jpeg) 
 
No comments:
Post a Comment