मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में ईवाई (EY) और एडुनेट फाउंडेशन के सहयोग से “फुल स्टैक डेवलपमेंट विथ एआई टूल्स” प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उद्योग-उन्मुख तकनीकी कौशल से सशक्त बनाना था।
प्रशिक्षण सामग्री वर्तमान औद्योगिक मानकों के अनुरूप तैयार की गई थी, जिससे छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक अनुभव भी प्राप्त हुआ। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की गुणवत्ता और अपने पेशेवर विकास पर इसके प्रभाव की सराहना की।
निदेशक प्रो. (डॉ.) के.एल.ए. खान ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाते हैं। वहीं विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम.आई.एच. अंसारी ने प्रशिक्षक की विशेषज्ञता की प्रशंसा की।
एडुनेट फाउंडेशन के प्रशिक्षक गोपाल गुप्ता, 19 वर्षों के अनुभव के साथ, ने उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का सफल समन्वय श्री आयुष सिंघल, सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। इसमें कुल 160 छात्रों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment