रक्तदान महादान है, हर दान से बचाई जा सकती है एक जिंदगी – डॉ. के.एल.ए. खान
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, मीडिया हेड अजय चौधरी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. संजय माथुर,सोनल अहलावत, रूपल चौधरी और प्रिया चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शिविर में बीटेक, एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी एग्रीकल्चर और फार्मेसी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। एक यूनिट रक्त से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए इस तरह के शिविर समाज में मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं। उन्होंने स्वयं भी रक्तदान कर छात्रों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें नियमित रूप से ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय कर्तव्य है और युवाओं को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वहीं, मीडिया हेड अजय चौधरी ने बताया कि संस्थान हर वर्ष सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता है, जिससे छात्रों में सेवा और सहयोग की भावना विकसित होती है। शिविर के सफल आयोजन में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भूमिका रही। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।
 
 
 
 
.jpeg) 
 
No comments:
Post a Comment