News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 14, 2025

एमआईईटी में इंजीनियरिंग के नवाचार एवं भविष्य की प्रवृत्तियों पर विशेषज्ञ व्याख्यान

वैश्विक परिप्रेक्ष्य में इंजीनियरिंग के उभरते रुझानों पर डॉ. निलेश पांडे का प्रेरक संबोधन



मेरठ। एमआईईटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मशीन लर्निंग) विभागों के संयुक्त तत्वावधान में इंजीनियरिंग में नवाचार और भविष्य की प्रवृत्तियाँ, एक वैश्विक दृष्टिकोण विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. निलेश पांडे, पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्चर, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, अमेरिका रहे। कार्यक्रम में दोनों विभागों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ रणबीर सिंह द्वारा अतिथि वक्ता, प्रबंधन प्रतिनिधियों, निदेशक, डीन (एकेडमिक्स), डीन (सीएसई, आईटी एवं संबद्ध शाखाएं), संकाय सदस्यों तथा छात्रों के स्वागत के साथ हुआ। उन्होंने इस आयोजन के संयोजक कुँवर बाबर अली तथा इंटेलिया कोऑर्डिनेटर्स डॉ. अनामिका सिंह, मोहित कुमार और टीम इंटेलिया को इस प्रभावशाली पहल के लिए हार्दिक बधाई दी। साथ ही, उन्होंने अखिलेश पांडे के उन प्रयासों की भी सराहना की, जिनकी बदौलत डॉ. पांडे ने अपने व्यस्त शैक्षणिक कार्यक्रम के बीच इस व्याख्यान हेतु सहमति प्रदान की।

अपने स्वागत उद्बोधन के पश्चात प्रो. (डॉ.) नरेश कुमार, डीन (सीएसई, आईटी एवं संबद्ध शाखाएं) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दायरा अत्यधिक विस्तृत हो चुका है। उन्होंने सेमीकंडक्टर उद्योग में एआई की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल एवं भौतिक प्रणालियाँ अब एक-दूसरे से पृथक नहीं रहीं, बल्कि एकीकृत तकनीकी परिदृश्य का निर्माण कर रही हैं। उन्होंने एमआईईटी की ओर से डॉ. निलेश पांडे को सम्मान स्वरूप पौधा भेंट कर अभिनंदन किया।

अपने सारगर्भित व्याख्यान में डॉ. निलेश पांडे ने विद्यार्थियों को विश्व स्तर पर इंजीनियरिंग क्षेत्र में हो रहे नवाचारों, अनुसंधान प्रवृत्तियों और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हेतु उपलब्ध योजनाओं, छात्रवृत्तियों तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के क्षेत्र में वैश्विक रोजगार अवसरों की जानकारी दी। सत्र अत्यंत इंटरएक्टिव रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने उत्सुकतापूर्वक प्रश्न पूछे और डॉ. पांडे ने सभी प्रश्नों के समाधान अत्यंत धैर्य एवं विद्वतापूर्ण दृष्टिकोण से दिए।

कार्यक्रम का समापन कुँवर बाबर अली एवंअखिलेश पांडे द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया। तत्पश्चात डॉ. अनामिका सिंह, इंटेलिया कोऑर्डिनेटर द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा टीम इंटेलिया द्वारा कुशलतापूर्वक संपन्न की गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here