मुज़फ्फरनगर में डॉ. बत्रा’ज हेल्थकेयर ने शुरू की वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित और सुरक्षित होम्योपैथिक सेवाएँ
उत्तर प्रदेश में 20वीं क्लीनिक के शुभारंभ के साथ विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
मुज़फ्फरनगर। दुनिया भर में सबसे बड़े होम्योपैथिक क्लीनिक नेटवर्क के साथ अग्रणी संस्था डॉ. बत्रा’ज हेल्थकेयर ने मुज़फ्फरनगर में अपनी नई फ्रेंचाइज़ क्लीनिक का शुभारंभ किया। यह उत्तर प्रदेश में डॉ. बत्रा’ज की 20वीं क्लीनिक है।
उद्घाटन समारोह में मीनाक्षी स्वरूप (अध्यक्ष, नगर पालिका मुज़फ्फरनगर), मोहम्मद यासिन (बिज़नेस पार्टनर), डॉ. बत्रा’ज ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के वरिष्ठ मेंटर डॉ. हरदीप सोनी, और एजीएम ऑपरेशंस विक्रम धवन शामिल रहे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, होम्योपैथी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा प्रणाली है, जिसमें केवल भारत में ही 10 करोड़ से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए इस पर भरोसा करते हैं। पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा ने 1982 में मुंबई में डॉ. बत्रा’ज हेल्थकेयर की स्थापना की थी। आज यह संस्था अमेरिकन क्वालिटी असेसर्स द्वारा प्रमाणित 91% सफलता दर के साथ 15 लाख से अधिक मरीजों का सफल उपचार कर चुकी है।
नई डॉ. बत्रा’ज क्लीनिक, मुज़फ्फरनगर शहरवासियों को वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित, सुरक्षित और व्यक्तिगत होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध कराएगी। अत्याधुनिक “एडवांस एक्सोजेन” तकनीक के ज़रिए यह क्लीनिक बालों के पुनर्जनन के लिए 10 अरब कोशिकाओं वाले एक्सोसोम फ़ॉर्मूलेशन का उपयोग करेगी, जिससे केवल चार सत्रों में प्रभावी परिणाम मिल सकते हैं। इसके साथ ही नया AI Hair Pro डिवाइस भी लॉन्च किया गया है, जो बालों की समस्याओं का तेज़, सटीक और व्यक्तिगत विश्लेषण प्रदान करता है।
त्वचा की देखभाल के लिए, क्लीनिक “डॉ. बत्रा’ज न्यू यू” रेंज के होमियो फेशियल्स उपलब्ध कराएगी, जो होम्योपैथी और आधुनिक सौंदर्य तकनीकों का मिश्रण हैं तथा पूरी तरह दुष्प्रभाव मुक्त हैं। इसके अलावा, यहाँ एलर्जीन टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिसके माध्यम से मरीज एक ही परीक्षण में 45 से अधिक खाद्य एलर्जेन की जांच करा सकेंगे। त्वचा रोग जैसे सोरायसिस, एक्जिमा और सफेद दाग का इलाज डॉ. बत्रा’ज डर्मा हील लाइट ट्रीटमेंट से किया जाएगा।
शुभारंभ अवसर पर मीनाक्षी स्वरूप ने कहा, “इस क्लीनिक का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। होम्योपैथी सबसे सुरक्षित और प्रभावी चिकित्सा पद्धतियों में से एक है। डॉ. बत्रा’ज की मानवता की सेवा और रोगियों को उत्कृष्ट देखभाल प्रदान करने की प्रतिबद्धता सराहनीय है।”
डॉ. हरदीप सोनी, वरिष्ठ सलाहकार, डॉ. बत्रा’ज ग्रुप ऑफ कंपनीज़ ने कहा, “मुज़फ्फरनगर में यह क्लीनिक हमारी सेवाओं के विस्तार और विश्वस्तरीय होम्योपैथिक समाधान प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हम ‘Healing People, Changing Lives’ के अपने मिशन के तहत होम्योपैथी को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़कर रोगियों को समग्र, सुरक्षित और सुलभ चिकित्सा प्रदान कर रहे हैं।”
क्लीनिक का पता:
237, प्रथम तल, द्वारिकापुरी मोड़, भोपा रोड, मुज़फ्फरनगर – 251001
सीमित समय के लिए 25% की विशेष छूट का प्रारंभिक ऑफर उपलब्ध है।
डॉ. बत्रा’ज हेल्थकेयर वर्तमान में भारत, बांग्लादेश, यूके, यूएई, बहरीन, थाईलैंड और मलेशिया सहित 7 देशों के 130 शहरों में 200 से अधिक क्लीनिक संचालित कर रही है। संस्था में 350 से अधिक डॉक्टरों की टीम कार्यरत है, जो बाल, त्वचा, एलर्जी, मानसिक स्वास्थ्य, महिलाओं और बच्चों की बीमारियों, पीसीओएस, थायराइड, वजन प्रबंधन जैसी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार करती है।

No comments:
Post a Comment