मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के मेरठ बिजनेस स्कूल में दो दिवसीय एसएपी वीमेनटेक हैकाथॉन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नवाचार, रचनात्मकता और तकनीकी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना था। हैकाथॉन ने प्रतिभागियों को एसएपी तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया और उन्हें वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान में अपनी क्षमता दिखाने का अवसर दिया।
कार्यक्रम के दौरान एसएपी यूनिवर्सिटी अलायंसेस – इंडियन सबकॉन्टिनेंट के डायरेक्टर राहुल सचदेवा और शुभंकर पटनायक ने छात्राओं को उद्योग में एसएपी तकनीक के उपयोग, करियर संभावनाओं और भविष्य के अवसरों पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। उनके मार्गदर्शन ने छात्राओं को नई सोच और तकनीकी नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
हैकाथॉन में बीबीए, बीकॉम और एमबीए के 40 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें 10 टीमों में विभाजित किया गया। पहले दिन एसएपी मॉड्यूल ट्रेनिंग का आयोजन हुआ, जबकि दूसरे दिन प्रतियोगिता का संचालन किया गया। कई चरणों के मूल्यांकन के बाद, टीम विजनरी की वागीषा भारद्वाज, नेहा, अनुकृति मिश्रा और रिया वर्मा (बीबीए) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।दूसरा स्थान खुशी, आस्था, प्रगति और दिव्यांशी की टीम ने हासिल किया, जबकि तीसरा स्थान सिया, स्नेहा, सरिता और प्रियांशी की टीम को मिला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीनाक्षी वर्मा के निर्देशन में हुआ, जिसमें गगन सिंह और इशानी सेन जिंदल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। समापन अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, डीन (एकेडमिक्स) डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. संदीप कपूर, डॉ. अंकुर गोयल, डॉ. रविंद्र कुमार और हिमानी मिश्रा ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
डॉ. मीनाक्षी वर्मा ने कहा की हैकाथॉन एमआईटी की उस सतत प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत संस्थान महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में सशक्त बनाने और उन्हें उद्योगोन्मुख कौशल विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
No comments:
Post a Comment