न्यूज़ यूपी 24X7|मेरठ| बागपत
बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) एवं
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) करार किया। इस
दौरान भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ ए.एस पवार
और एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
हुए। वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने बताया की एमआईईटी के छात्रों को विशेष प्रशिक्षण
एवं शोध में आई.आई.एफ.एस.आर द्वारा मदद मिलेगी और छात्रों को
विभिन्न वैज्ञानिकों के शोध पत्र और व्याख्यान को सुनने का मौका मिलेगा।
एमआईईटी
ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि हमारी संस्थान वर्षों से कैरियर ओरिएंटेड शिक्षा
प्रदान कर रही है । शिक्षा के साथ-साथ छात्रों
के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाता है । इस मौके
पर आईआईएफएसआर से प्रधान वैज्ञानिक डॉ देवाशीष दत्त और डॉ एन रवीशंकर, एमआईईटी उपाध्यक्ष
पुनीत अग्रवाल,महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जे.एम गर्गा,निदेशक डॉ. मयंक गर्ग,
प्रिंसिपल
शालिनी
शर्मा ,विभागाध्यक्ष अजय शर्मा उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment