न्यूज़ यूपी 24X7|मेरठ| लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में मनचलों से परेशान लोगों ने पुलिस के सामने जमकर गुस्सा निकाला। आरोप लगाया कि अब तो शोहदों का ऐसा आतंक हो गया है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आए दिन बवाल करते हैं और विरोध करने पर हमला किया जाता है। इतना ही नहीं, एक महिला ने तो यहां तक आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी बेटियों को मनचले पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं और इसी के चलते मकान छोड़ने का फैसला किया है।
श्यामनगर निवासी बिलाल ने बताया कि कुछ दिन पहले इन्हीं मनचलों का विरोध किया था। उस समय तो आरोपी चले गए थे, लेकिन बाद में उन पर हमला किया गया। इसी तरह की वारदात वसीम के साथ हुई। एक अन्य युवक ने बताया कि मनचलों ने गलियों में बाइक लगाकर कुछ युवतियों का रास्ता रोका था। विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। अब लगातार हरकत कर रहे हैं। ऐसे में मोहल्ला छोड़कर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
स्थानीय महिला ने आरोप लगाया कि उनकी दो बेटियां हैं। आए दिन उन पर भी छींटाकशी की जाती है। आरोपी दबंग है और विरोध करने पर धमकी देते हैं। बताया कि वो भी मकान बेचकर यहां से बाहर दूसरी जगह जा रही हैं। इसके अलावा भी कई लोगों ने आरोप लगाया कि यहां गलियों में स्टंटबाजी और नशा करने पर के बाद उत्पात मचाया जाता है। इस पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। हालांकि पुलिस अधिकारी छेड़छाड़ की बात से पल्ला झाड़ने में लगे हैं। तर्क दिया जा रहा है कि मकान बेचने के पीछे कोई अन्य कारण है।
इनकी ओर से दी गई शिकायत
वकील की ओर से लिखित शिकायत की गई है। साथ ही स्थानीय निवासी नवाब, उम्रदराज, अलीशेर, सलमान, सलीम, बबलू, वसीम, मोमीना, राहिल, शमशुद्दीन, वली मोहम्मद की ओर से लिखित शिकायत पर हस्ताक्षर किए गए हैं। सभी लोगों ने थाने पहुंचकर अपनी अपनी समस्या भी पुलिस को बताई। इस मामले में सीओ ने जांच के लिए आश्वासन दिया है।
कुछ लोगों ने छेड़छाड़ को लेकर शिकायत की है। पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों से बात हो चुकी है और उन्हें समझा दिया गया है। कार्रवाई कराई जाएगी। -दिनेश शुक्ला, सीओ कोतवाली

No comments:
Post a Comment