![]() |
| 85 देशों से 447 शिक्षाविदों ने भाग लिया |
चीन में इंटरनेशनल कांफ्रेंस में लिया भाग
न्यूज़ यूपी 24X7|मेरठ|मेरठ
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
के असिस्टेंट प्रोफेसर विपिन कुमार शर्मा ने चीन में स्थित हांगझोऊ में आयोजित 40 वी
मेटाडोर इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भाग लिया।
इस
दौरान कॉन्फ्रेंस का विषय एडवांस मैन्युफैक्चरिंग एंड डिजाइनिंग रहा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस
में 85 देशों से 447 शिक्षाविदों ने भाग लिया। विपिन शर्मा ने अपने शोध पत्र हाइब्रिड
कंपोजिट्स सामग्री पर व्याख्यान दिया उन्होंने बताया की कंपोजिट्स सामग्री भविष्य में
इरोस्पेस इंडस्ट्रीज में मुख्य रूप से इस्तेमाल होगा।
| विपिन कुमार शर्मा |
कांफ्रेंस
के अध्यक्ष जिन्हुआ यो ने विपिन कुमार शर्मा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस
अवसर पर एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, महानिदेशक लेफ्टिनेंट
जनरल जेएम गर्गा, निदेशक डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉ डीके शर्मा, विभागध्यक्ष
पियूष गुप्ता ने बधाई दी।

No comments:
Post a Comment