न्यूज़ यूपी 24X7|मेरठ| एमआईईटी के बीटेक विभाग में नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में नए सत्र के सभी विद्यार्थी और उनके अभिभावक मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संस्थान के नियमों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कॉलेज में अनुशासित और नियमित रहने के लिए सलाह दी ।
डीन डॉ डी.के शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शिष्टाचार का महत्व बताया, उन्होंने कहा कि सफलता के लिए शिष्टाचार जरूरी है, और छात्रों को कहा कि कॉलेज में रैगिंग बिल्कुल नहीं होगी, अगर कोई ऐसी घटनाएं या विवाद होता है तो विद्यार्थी इसकी सूचना तुरंत अपने शिक्षकों को दें ।
कार्यक्रम में चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,डॉ पारुल गर्ग, डॉ गौरव श्रीवास्तव, डॉ अलका चौधरी, डॉ गौरव गोयल, रोहित अग्रवाल, डॉ अजय कुमार शर्मा, डॉ राजीव कुमार आदि मौजूद रहे ।


No comments:
Post a Comment