- राष्ट्र निर्माता शिक्षकों का सम्मान गौरव का विषय-प्रसन्न चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत शामली
- शिक्षक देश की रीढ है,भाग्य नही भविष्य निर्माता-डा0 राजीव त्यागी-प्रेरक वक्ता एवं प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ परिसर में मेरठ मण्डल के सम्मानित प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के सम्मान में “वेंक्टेश्वरा शिक्षक सम्मान समारोह-2019“ का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डल के 322 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो को शाॅल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ परिसर के सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में आयोजित “श्री वेंक्टेश्वरा शिक्षक सम्मान समारोह-2019“ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शामली के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रसन्न चौधरी, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, नगर पालिका परिषद बडौत के अध्यक्ष अमित राणा, विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 (प्रो0) पी.के. भारती, निदेशक डाॅ0 राजेश पाठक, निदेशक शिक्षा डाॅ0 आशीष बालियान आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
| जिला पंचायत अध्यक्ष शामली प्रसन्न चौधरी |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शामली प्रसन्न चौधरी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण शिक्षकों का सम्मान करना गौरव की बात है। आज वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय नें मण्डल भर के सैंकडो शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करके यह सिद्ध कर दिया है कि इस देश में गुरूकुल पद्धति से लेकर आज तक शिक्षक का पद एवं गरिमा सबसे सर्वोच्च है।
| प्रतिकुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डाॅ0 राजीव त्यागी |
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डाॅ0 राजीव त्यागी ने उपस्थित शिक्षकों का आवाहन करते हुए कहा कि भारत जैसे शक्तिशाली डेमोक्रेटिक देश में ना तो प्रधानमंत्री दिवस ना ही राष्ट्रपति दिवस मनाया जाता है, लेकिन “शिक्षक दिवस“ पूरे देश में मनाया जाता है। इससे ही शिक्षक की महत्ता का पता चलता है। इस देश के तो सबसे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे राष्ट्रपति भी अपने आप को शिक्षक कहलवाना ज्यादा पसन्द करते है, चाहे वो सर्वपल्ली रााधाकृष्णन हो या ए.पी.जे अब्दुल कलाम हो। लेकिन उन्होने शिक्षकों से इस मंच के माध्यम से यह अपील भी की कि आप ऐसे नौनिहाल पैदा करे जो किसी भी राष्ट्रीय या अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें। जो किसी भी विषम परिस्थिति का मुस्कुराते हुए सामना कर सके।
| कुलपति प्रो0 पी.के.भारती |
कुलपति प्रो0 पी.के.भारती ने तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा के साथ साथ वैल्यू ऐजूकेशन (संस्कार शिक्षा) को भी पाठयक्रम का हिस्सा बनाने की अपील की। विश्वविद्यालय मेरठ परिसर के निदेशक डाॅॅ0 राजेश पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनकी उपस्थिति के लिए विश्वविद्यालय परिवार की ओर से आभार जताया। इसके बाद आये हुए सभी सम्मानित प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों को शाॅल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
| नगर पालिका परिषद बडौत के अध्यक्ष अमित राणा |
कार्यक्रम का संचालन ऐजूकेशन निदेशक डाॅ0 आशीष बालियान एवं एच.आर.हेड सुगन्धा सिन्हा ने किया। इस अवसर पर रािजस्ट्रार डाॅ0 एस.पी. पाण्डेय ने सभी शिक्षको एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अन्जनय सिंह, बी0एड प्राचार्या सलोनी देशवाल, डा0 राजेश कुमार, डा0 गरिमा, संदीप शर्मा, रेशु कुमार, गौरव, कविता, भारती, अरूण चैहान, विनय यादव, उर्वशी सोम, कोमल साहनी, आभा शर्मा, मोना चैधरी, नीरज चैहान, मनेन्दर, अतुल कुमार, संदीप मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपिस्थत रहें।
No comments:
Post a Comment