News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 5, 2019

सीएस परीक्षा 2019 के रैंकर्स का सम्मान समारोह आयोजित, तन्वी रस्तोगी व ऋषभ चित्रांश प्रथम।


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| (संजय राजपूत)। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के मेरठ चैप्टर की चेयरमैन हेमी गुप्ता की अध्यक्षता में सी एस फाउंडेशन के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन एवं जून २०१९ में आयोजित हुई परीक्षा के रैंकर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा भारत एवं दुबई में एक परीक्षा केंद्र पर कंपनी सचिव कोर्स की परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम २५ अगस्त  २०१९ को जारी हुआ उसमें मेरठ सेंटर से परीक्षा में उपस्थित होने वाली कुमारी तन्वी रस्तोगी ने प्रोफेशनल कोर्स में मेरठ सेंटर से प्रथम एवं देशभर में आठवीं रैंक हासिल की वहीँ मेरठ से ही उपस्थित होने वाले शरद शर्मा ने प्रोफेशनल कोर्स में मेरठ सेंटर स्तर पे दूसरी रैंक हासिल कीI वही शहर से एग्जीक्यूटिव कोर्स में उपस्थित होने वाले ऋषभ चित्रांश ने प्रथम, विभोर शर्मा ने द्वितीय एवं अदिति जिंदल ने तीसरी रैंक हासिल की। शहर का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थिओं को भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के मेरठ चैप्टर द्वारा सम्मानित करते हुए अप्रिसिएशन प्रमाण पत्र दिए गएI वक्ताओं में वरिष्ठ कंपनी सचिव दिनेश गुप्ता, रोहित त्यागी एवं रिया सक्सेना ने फाउंडेशन कोर्स के छात्र एवं छात्राओं को सिलेबस, अनिवार्य ट्रेनिंग, कंपनी सचिव बनने के बाद विभिन्न अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की व छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए  उनका उत्साहवर्धन किया  I
सीएस दिनेश गुप्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया की मेरठ चैप्टर शीघ्र ही कोचिंग क्लासेज प्रारम्भ करने जा रहा है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं, इच्छुक छात्र अपने रजिस्ट्रेशन चैप्टर पर शीघ्र ही कराएं I उन्होंने बताया की निम्न दरों पर वरिष्ठ एवं प्रशिक्षित फैकल्टीज द्वारा कोचिंग का छात्र अधिकतम लाभ उठायें I अंत में प्रमाण पत्र वितरित किये गए I सालिम अहमद कार्यालय प्रभारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद प्रकट किया एवं कार्यक्रम का संचालन कियाI

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here